फर्रुखाबाद :कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की विगत 20 फरवरी को मुस्लिम जिहादियों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी. उसी के विरोध में फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जयनारायण वर्मा रोड से कचहरी परिसर तक पदयात्रा की. वहीं, कचहरी परिसर पर 1 मिनट का मौन धारण किया. हर्षा की फोटो पर पुष्प अर्पित करके महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम द्वारा जिलाधिकारी महोदय फर्रुखाबाद को एक ज्ञापन सौंपा गया.
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मुकेश बाथम ने बताया कि पूर्व में भी मुस्लिम जिहादियों द्वारा दिल्ली में कमलेश तिवारी, अंकित सक्सेना, ध्रुव त्यागी, अंकित शर्मा, एकता तोमर फरीदाबाद, महाराष्ट्र के पालघर में हिंदू नागा साधुओं की हत्या, विष्णु गोस्वामी उत्तर प्रदेश, विराम लिंगन तमिलनाडु, कर्नाटक विद्युत जैन पंजाब ट्विंकल शर्मा, अलीगढ़ डॉक्टर पंकज नारायण, प्रीति रेड्डी हैदराबाद आदि ऐसे सैकड़ों बर्बर हत्याएं की गईं. आखिर हिंदू समाज के धैर्य उसकी सहिष्णुता का न सिर्फ मजाक उड़ाया गया बल्कि हिंदुत्व पर भी खतरा मंडरा रहा है.