उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः रमजान को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - घरों में अदा करें नमाज

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आगामी रमजान को लेकर डीएम के नेतृत्व में सभी अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी को रमजान को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.

meeting regarding ramadan.
रमजान को लेकर बैठक आयोजित.

By

Published : Apr 23, 2020, 4:50 PM IST

फर्रुखाबादः गुरुवार को जिले के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में रमजान माह को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना के चलते घर में ही नमाज अदा करने और लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए गए. वहीं शहरी व अफ्तार के समय लाउडस्पीकर से सूचना दें, लेकिन ऐसा कोई एलान न किया जाए, जिसमें लोग एकत्र हो.

घरों में अदा करें नमाज
पीस कमेटी की बैठक में डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि, कोरोना वायरस के चलते रमजान में लोग घर पर ही शहरी व रोजा इफ्तार करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाकर घरों में ही नमाज अदा करें. वहीं इस दौरान मस्जिदों में किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठा न करें और न ही कस्बे मोहल्लों में किसी भी तरह की भीड़ एकत्र होने दे.

डीएम ने कहा कि अब तक सभी लोगों के सहयोग के कारण जनपद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त है. साथ ही डीएम ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. साथ ही डीएम ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की.

बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि, कोरोना महामारी के समय में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाकर पूरी इंसानियत को बचाने में सहयोग करें. वहीं इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अमृतपुर, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details