फर्रुखाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022( UP Assembly Election 2022) का आगाज हो चुका है. प्रदेश में नेताओं के दल-बदल की प्रक्रिया भी तेज है जिसके चलते यूपी का राजनीतिक माहौल गर्म है. हर पार्टी के नेता अपने लिए लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे हैं. ऐसे में फर्रुखाबाद जिले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय कटियार (District President vijay katiyar) ने अन्तिम समय में कांग्रेस (congress) का साथ छोड़ दिया. वे अब बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) से फर्रुखाबाद शहर सीट पर चुनाव लड़ेंगे. जिन लुईस खुर्शीद (Lewis Khurshid) का वे अब तक प्रचार कर रहे थे, वे अब उनके सामने होंगी.
विजय कटियार ने फर्रुखाबाद की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. विजय कटियार के पिता स्व.राजेन्द्रनाथ कटियार भी कांग्रेसी थे. उन्होंने जीवन भर कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा और वे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर भी आसीन रहे. अब चुनाव के समय विजय कटियार का पार्टी छोड़ देना और बसपा से चुनाव लडना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कांग्रेस पूरे प्रदेश में झटकों से उबर नहीं पा रही है. मंगलवार को ही एक मंत्री ने कांग्रेस छोडकर कमल का दामन थाम लिया था.
फर्रुखाबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, लुईस खुर्शीद के सामने लड़ेंगे चुनाव - विजय कटियार ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे RPN सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. कांग्रेस अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि बुधवार को फर्रुखाबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय कटियार भी बसपा में शामिल हो गए.
विजय कटियार