फर्रुखाबाद: जिले में अब टिड्डी दल ने हमला बोल दिया है. खेतों पर टिड्डी दल को मंडराते देख किसान बेहद परेशान हैं. इसके लिए किसान दिन-रात खेतों में पहरा दे रहे हैं. टिड्डियों को भगाने के लिए थालियां पीटी जा रही हैं. दूसरी तरफ किसानों की फसलों को टिड्डियों से बचाने के लिए जिला प्रशासन व कृषि विभाग भी अलर्ट है.
खेतों में टिड्डी दल का हमला अलर्ट है प्रशासन
फर्रुखाबाद के शमशाबाद व कायमगंज आदि इलाकों में टिड्डी दल के आने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. किसान भाई पटाखे, टिन के डिब्बे बजाकर और धुएं के जरिए टिड्डियों को भगाने की कोशिशों में जुटे हैं. वहीं हवा तेज होने की वजह टिड्डियों की रफ्तार और बढ़ गई है. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से टिड्डियों को भगाने के लिए किसानों को सामान एकत्र रखने के निर्देश जारी किए गए, ताकि दल के हमले से फसलों का बचाव किया जा सके.
किसान खेत में दे रहे पहरा
गांव के लोगों के बीच टिड्डियों के झुंड के आने से भय का माहौल है. खेतों में धान के पौध की रोपाई का काम चल रहा है. जिन किसानों ने धान के पौध की रोपाई कर ली है, वे खेत में दिन-रात पहरा दे रहे हैं. साथ ही कपास की फसल, आम के बाग और सब्जी की खेती करने वाले किसान अपनी फसलों को टिड्डियों से बचाने के लिए खेत में थाली, ढोल और ड्रम बजाने का काम कर रहे हैं. टिड्डियों के आक्रमण से किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका है.
तेज आवाज कर भगाएं
टिड्डियों का दल आसमान में 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ता है. जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है कि अगर दिन में टिड्डियों का दल आता है तो तेज आवाज कर भगाएं, इसके लिए अन्य उपकरणों का भी प्रयोग कर सकते हैं. रात में आए टिड्डियों के दल को दवाइयों के स्प्रे की मदद से भगाएं. प्रशासन ने यह भी दावा किया है कि टिड्डी दलों से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है.