उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, अवर अभियंता को बंधक बनाकर पीटा - बिजली विभाग की टीम पर हमला

मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मुहल्ला करामत खां का है. यहां बिजली चोरी पकड़ने पर लोगों ने विभाग की टीम को घेर लिया और अवर अभियंता को कमरे में बंधक बना लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 4:07 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. लोगों ने बिजली विभाग के अवर अभियंता को कमरे में बंधक बनाकर पीटा, जिसमें वह घायल हो गए. इस मामले में अवर अभियंता ने नौ लोगों को नामजद करते हुए 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार देर शाम बिजली उपकेंद्र जसमई के अवर अभियंता जेई हरिओम सिंह अपनी टीम के साथ बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चला रहे थे. उन्होंने मुहल्ला करामत खां निवासी परवेज के घर कटिया डालकर बिजली चोरी होते पकड़ी. अभियंता ने कटिया की वीडियोग्राफी करवाई. इसी दौरान मुहल्ला हाथा करम खां निवासी नौशाद आ गया और उनके उकसाने पर भीड़ जुट गई.

भीड़ ने अवर अभियंता व उनकी टीम को घेर लिया. आरोप है कि सभासद ने अवर अभियंता को एक कमरे में बंधक बनाकर पीटा और उनका मोबाइल तोड़ दिया. टीम के सदस्य अमर सिंह, गौतम, गौरव ने अवर अभियंता को बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी पीट कर घायल कर दिया. अवर अभियंता हरिओम सिंह अधिशासी अभियंता ग्रामीण ब्रज सिंह के साथ कोतवाली पहुंचे उन्होंने 15 लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने अभिलेख फाड़कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने दो लोग नौशाद परवेज को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में पिटबुल कुत्ते ने बच्चे पर बोला हमला, कई जगह काटा, ग्रामीणों ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details