फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. लोगों ने बिजली विभाग के अवर अभियंता को कमरे में बंधक बनाकर पीटा, जिसमें वह घायल हो गए. इस मामले में अवर अभियंता ने नौ लोगों को नामजद करते हुए 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार देर शाम बिजली उपकेंद्र जसमई के अवर अभियंता जेई हरिओम सिंह अपनी टीम के साथ बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चला रहे थे. उन्होंने मुहल्ला करामत खां निवासी परवेज के घर कटिया डालकर बिजली चोरी होते पकड़ी. अभियंता ने कटिया की वीडियोग्राफी करवाई. इसी दौरान मुहल्ला हाथा करम खां निवासी नौशाद आ गया और उनके उकसाने पर भीड़ जुट गई.