फर्रुखाबादः जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. संबंधित अधिकारी और कर्मचारी चुनाव को शांतिपूर्वक कराये जाने को लेकर जुटे हुए हैं. इसी को लेकर शासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों की समीक्षा कर उनकी संवेदनशीलता तय करने के निर्देश दिये गये हैं. इस संबंध में सभी एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर विवाद की आशंका का आकलन करने के निर्देश दिये गये हैं. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जियाउल हसन ने बताया कि मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता तय करने को आगामी 23 फरवरी को जिलाधिकारी ने बैठक बुलाई है.
जिला निर्वाचन कार्यालय, फर्रुखाबाद पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने की कवायद
पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के संबंध में सभी एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर विवाद की आशंका का आकलन करने के निर्देश दिये गये हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को तीन श्रेणियों में बांटा जायेगा.
शासन के निर्देशों के मुताबिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस और सामान्य श्रेणी में बांटा जायेगा. इसी आधार पर मतदान केंद्रों की सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जियाउल हसन ने बताया कि मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता तय करने को आगामी 23 फरवरी को जिलाधिकारी ने बैठक बुलाई है. बैठक के बाद तय होगा कि आयोग की वेबसाइट पर मतदान केंद्रों की श्रेणी वार फील्डिंग की जायेगी.