उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: दशहरा मेले में 'बेहाल गंगा' में श्रद्धालु लगाएंगे पुण्य की डुबकी - 12 जून गंगा दशहरा

शहर में गंगा दशहरा का पर्व हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. यहां पांचाल घाट, ढाई घाट और रामपुर में भव्य मेला लगता है. जहां स्नान करने के लिए आसपास जिलों के श्रद्धालु आते हैं.

गंगा में गिर रहे नालों को रोकने में प्रशासन नाकाम

By

Published : Jun 12, 2019, 1:44 AM IST

फर्रुखाबाद:जनपद में गंगा दशहरा पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन गंगा में गिर रहे नालों को रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है, जिस कारण दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को दूषित गंगा में डुबकी लगानी पड़ेगी. प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस वर्ष गंगा दशहरा 12 जून 2019 के दिन मनाया जाएगा, लेकिन प्रशासन की ओर से इस बार भी आधी-अधूरी ही तैयारियां की गई हैं. यहां उच्च अधिकारियों की लापरवाही के कारण सीवेज का पानी सीधे गंगा में मिल रहा है, जो कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है.

गंगा मे गिरता दूषित नालों का पानी

धूमधाम से मनाया जाएगा गंगा दशहरा:

  • शहर में गंगा दशहरा का पर्व हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है.
  • यहां पांचाल घाट, ढाई घाट और रामपुर में भव्य मेला लगता है.
  • आसपास जिलों के श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं.
  • करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु बुधवार को गंगा में डुबकी लगाने पहुंचेंगे.
  • श्रद्धालुओं के ठहरने और मेले में दुकानदारों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. घाटों पर जल पुलिस, महिला पुलिस के साथ संबंधित थानों की फोर्स व गोताखोरों को तैनात कर दिया गया है.

अनिल कुमार मिश्र, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details