फर्रुखाबाद:जिले में शहर कोतवाली के लाल दरवाजे के निकट अज्ञात युवक का नाले में शव पड़ा मिलने से राहगीरों में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
दरअसल, शहर कोतवाली के लाल दरवाजे के निकट देशी शराब का ठेका है. इसके पास नाले में बुधवार को कुछ लोगों नें एक अधेड़ की लाश मुंह के बल पड़ी देखी, जिसके बाद मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई. सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय आदि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें-500 करोड़ रुपये की लागत से खोला जायेगा पीडियाट्रिक एडवांस सेंटर, जानिये क्या मिलेगी सुविधा