उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद के नाले में मिली अधेड़ की लाश, मचा हड़कंप - Red Doors of City Kotwali

फर्रुखाबाद में लाल दरवाजे के निकट नाले के पास एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV BHARAT
अधेड़ की लाश

By

Published : Jul 6, 2022, 10:27 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में शहर कोतवाली के लाल दरवाजे के निकट अज्ञात युवक का नाले में शव पड़ा मिलने से राहगीरों में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

दरअसल, शहर कोतवाली के लाल दरवाजे के निकट देशी शराब का ठेका है. इसके पास नाले में बुधवार को कुछ लोगों नें एक अधेड़ की लाश मुंह के बल पड़ी देखी, जिसके बाद मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई. सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय आदि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें-500 करोड़ रुपये की लागत से खोला जायेगा पीडियाट्रिक एडवांस सेंटर, जानिये क्या मिलेगी सुविधा

वहीं, पुलिस के मुताबिक शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन उसकी शिनाख्त नही हुई, जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखा दिया. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details