फर्रुखाबाद:जिले के थाना कमालगंज क्षेत्र के गुगौरा गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग किसान का शव खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- दो दिनों में दो दलितों की हत्या की खबर से हड़कंप
- मंगलवार को हुई थी दलित कारोबारी की हत्या
- बुधवार को खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला दलित किसान का शव
जिले में दो दिनों के भीतर दो दलितों की हत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल दलित समुदाय के ऑटो पार्ट्स व्यापारी की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि, दलित बिरादरी से संबंध रखने वाले 56 वर्षीय किसान घुराईलाल की मौत का मामला सामने आया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, घुराईलाल शाम करीब 6 बजे किसी काम से अपने खेत पर गए हुए थे, लेकिन रात 8 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश करना शुरू कर दिया. जिसके बाद घुरईलाल का शव घरवालों को मक्के के खेत में पड़ा मिला. शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना कमालगंज पुलिस मौके पर पहुंची. आरोप है कि पुलिसकर्मी जबरन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए. वहीं परिजनों के अनुसार घुराईलाल की हत्या की गई है. उनके सिर पर खून के निशान थे. एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि, मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
दलित कारोबारी की हत्या के आरोपी अभी भी फरार
मेरापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात ऑटो पार्ट्स कारोबारी दलित युवक नंदकिशोर की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी युवक अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.