उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस - फर्रुखाबाद गोली युवक मौत

फर्रुखाबाद में संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत (Farrukhabad youth shot dead) हो गई. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 10:44 PM IST

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फर्रुखाबाद : जिले सोमवार की रात कपिल थाना क्षेत्र के ग्राम सिवारा मुकुट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चारपाई पर सोया था युवक :ग्राम सिवारा मुकुट निवासी सुग्रीव ने पुलिस को बताया कि उसका भाई हेम सिंह पुत्र मुंशी लाल अपने घर के बाहर चारपाई पर सोमवार की रात सो रहा था. इस दौरान गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर सीओ सोहराब आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस कर घटना की जांच :परिजनों ने घटना के संबंध में परिजनों को तहरीर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. युवक की मौत के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें बताया कि मृतक के भाई ने थाने में आकर पुलिस को तहरीर दी है. बताया कि उसके भाई की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस को कई सवालों के जवाब ढूंढने हैं. मसलन, गोली चलने के दौरान परिवार के सदस्य कहां थे, गोली किसने और क्यों चलाई, इसके पीछे की वजह क्या रही, परिवार की किसी से रंजिश तो नहीं.

यह भी पढ़ें :बच्ची की रेप के बाद हत्या कर खेत में फेंका, कुत्तों ने नोचा शव, नाबालिग सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में एक को फांसी की सजा, दो को उम्रकैद, चार साल पहले हुई थी घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details