फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में गंगा दरवाजा रोड पर पुरानी गुड मंडी में दुकान में अचानक आग लग गई. इससे हड़कंप मच गया. इस घटना में करीब सात लोग घायल हो गए. इसमें अग्निशमन कर्मी भी घायल हो गया है. घायलों को पास के सीएचसी कायमगंज ले जाया गया. यहां से दो लोगों को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस आग लगने का कारण पता लगा रही है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड गाड़ी घटना स्थल पर भेजी गई. एटा और अलीगंज से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई थी. बताया कि घटनास्थल से फायर ब्रिगेड स्टेशन की दूरी करीब 50 किलोमीटर की थी. आग लगने से करीब 7 लोग घायल हो गए. इसमें एक फायरकर्मी भी घायल हो गया. आग पर काबू पाया पा लिया गया है. उसके तुरंत ही बाद घायल सिपाही को निकटतम सीएचसी में भर्ती कराया गया.