उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहल्ले में बिजली चेकिंग करने पहुंची टीम पर पथराव और गाड़ी में तोड़फोड़, अधिशासी अभियंता घायल - अधिशासी अभियंता ईंट से घायल

फर्रुखाबाद में बिजली विभाग (Electricity Department in Farrukhabad) की चेकिंग टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस दौरान पथराव से अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिशासी अभियंता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

फर्रुखाबाद में
फर्रुखाबाद में

By

Published : Jul 25, 2023, 10:28 PM IST


फर्रुखाबाद: जनपद में बिजली चेकिंग करने पहुंचे अधिशासी अभियंता और उनकी टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस दौरान ईंट लगने से अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए विद्युत चेकिंग से संबंधित सभी दस्तावेजों को भी फाड़ दिया. अधिशासी अभियंता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर बिजली चेकिंग के लिए 10 टीम बनाई गई थी. वह अपनी टीम में अवर अभियंता राम विनय चौहान सिंह, संविदा कर्मी लाइन मैन आकाश, प्रभात सिंह और नरेंद्र के साथ मंगलवार की देर रात्रि कासिम बाग मोहल्ले में विद्युत चेकिंग करने पहुंचे थे. इसी दौरान मोहल्ला निवासी गौतम, सगीर अहमद, कृष्ण, सरनदास, रामू समेत लगभग 50 से अधिक ग्रामीणों ने विद्युत चेकिंग करने वाली टीम को घेर लिया. साथ ही कहा कि इस मोहल्ले में चेकिंग नहीं की जाएगी. उनके द्वारा चेकिंग की बात कहने पर मोहल्ले वालों ने पथराव शुरू कर दिया.

अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस पथराव में एक ईंट उनकी पीठ में लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान मोहल्ले वालों ने उनकी गाड़ी पर पथराव करते हुए उसमें भी तोड़फोड़ की. साथ ही गाली गलौज करते हुए संविदा कर्मी की बाइकों को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. उनके पास रहे विद्युत चेकिंग से संबंधित दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए गए. इसके अलावा संविदा कर्मी आकाश के मोबाइल फोन को छीन लिया गया. अधिशासी अभियंता ने सरकारी कार्य में बाधा डालने पर गाली गलौज मारपीट व वाहन क्षतिग्रस्त करने के संबंधित गंभीर धाराओं में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details