फर्रुखाबादः जिले में कादरीगेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर तालाब में शनिवार को डूबने से एक बालक की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि परिजनों की अगर तहरीर मिलेगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मृतक के बाबा सुरेशचंद्र ने बताया कि तालाब में डूबकर ऋषभ की मौत हो गई. वह बच्चों के साथ शौच करने गया था. पैर फिसलने से तालाब में चले जाने से यह हादसा हुआ है. तालाब में डूबने की साथियों ने बालक के घर पहुंचकर की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे आनन-फानन में तालाब से बाहर निकाला. परिजन छात्र ऋषभ को लेकर आवास विकास तिराहा पर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने ऋषभ पुत्र आदेश राजपूत को मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. बच्चे की मौत के बाद से परिजनों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने परिजनों ने सहारा दिया. हालांकि अभी पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.