उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी - farrukhabad latest news

फर्रुखाबाद में जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान के तहर कैलेंडर वितरण को लेकर बैठक की. इसमें जनपद प्रभारी विजय मिश्रा ने कहा कि उपरोक्त कैलेंडर पूरे जिले में वितरित किए जाएंगे और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.

संगठन सृजन अभियान
संगठन सृजन अभियान

By

Published : Feb 6, 2021, 8:57 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में शनिवार को संगठन सृजन अभियान के तहत नगला दीना भोलेपुर फतेहगढ़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के कैलेंडर के वितरण को लेकर बैठक हुई. इसमें जनपद प्रभारी विजय मिश्रा ने कहा कि उपरोक्त कैलेंडर पूरे जिले में वितरित किए जाएंगे और कांग्रेस की विचारधारा से सभी को जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान परेशान है. सरकार द्वारा किसान की आवाज को दबाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी का जनपद में संगठन सर्जन अभियान लगातार जारी है.

इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उपरोक्त कैलेंडर जिले के समस्त ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा और समस्त न्याय पंचायतों में न्याय पंचायत अध्यक्ष द्वारा जन-जन तक पहुंचाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कैलेंडर के माध्यम से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यों को और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इन कैलेंडर के माध्यम से हम अपनी आवाज आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. जिला अध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि जनपद की 87 न्याय पंचायतों में से 70 न्याय पंचायत अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है. बाकी जो न्याय पंचायत रह गई हैं, 4 से 5 दिन के अंदर उन सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, शहर अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद अग्निहोत्री, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष खालिद उस्मानी, कांग्रेस जन सूचना विभाग के जिला चेयरमैन डॉ. रछपाल राजपूत, कृष्ण गौतम, दिनेश प्रताप सिंह, राकेश सागर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details