फर्रुखाबाद: जिले में अभी तक अस्पतालों में ऑपरेशन और जांच के नाम पर वसूली की शिकायतें ही आती थीं, लेकिन अब शवों के पोस्टमार्टम तक के लिए खुलेआम वसूली शुरू हो गई है. बुधवार को एक दिव्यांग के शव के पोस्टमार्टम के लिए 800 रुपये की वसूली किए जाने का वीडियो वायरल हुआ. हालांकि वीडियो में प्राइवेट कर्मचारी वसूली की जानकारी सीएमओ कार्यालय को होने का दावा कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ डॉ. वंदना सिंह ने कहा कि वे मौके पर गई थीं. वहां मौजूद कर्मचारियों से बात की है. अधिकारी को जांच करने के लिए कहा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. यह कुछ अराजकतत्वों द्वारा किया जा रहा है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. वंदना सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, फर्रुखाबाद