फर्रुखाबाद: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया. कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई. जब लॉकडाउन लगाया गया तो वह शादियों का खास समय था. सरकार की गाइडलाइंस में शादियों को लेकर भी कुछ शर्तें रखी गई हैं. जिला प्रशासन ने मैरिज पैलेस और अन्य स्थानों पर 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे में शादियों को लेकर जहां तारीखें बदली जा रही हैं, वहीं कई लोग साधारण तरीके से शादी कर रहे हैं. दरअसल जून के बाद से अक्टूबर तक शादी का कोई मुहूर्त नहीं है.
बिना बैंड बाजा और रोड-लाइट के हो रही शादियां
कोरोना के चलते शादी और अन्य आयोजन बंद हो जाने के कारण बैंड का कारोबार ठप हो गया है. शादी-विवाह के आयोजनों में भीड़ एकत्र न हो, इसके लिए बैंड-बाजा की परमिशन नहीं दी गई है. बैंड का कारोबार करने वाले सत्तार हुसैन बताते हैं कि जनपद में एक हजार से अधिक बैंड कारोबारी होंगे. उनके यहां 26 मार्च झूलेलाल जयंती से बुकिंग शुरू होनी थी, जो कि इस संकटकाल के चलते नहीं हो पाई. वहीं इसके बाद उनके पास लगातार बुकिंग्स थी.
लाखों का हुआ नुकसान
सत्तार हुसैन ने बताया कि 25 शादी और 6 शोभायात्राओं की बुकिंग रद्द हो गई है. एक शादी की बुकिंग की शुरुआत 15 हजार से होती है. इस सीजन में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं जो एडवांस पार्टी ने दिया भी था, अब उसे वापस मांग रहे हैं.
एक बैंड बुकिंग से मिलता है 40 लोगों को रोजगार
शादी में जब बैंड व रोड लाइट की बुकिंग होती है तो एक कार्यक्रम निपटाने के लिए 40 से अधिक लोगों की जरूरत पड़ती है. बैंड में 27 व लाइटनिंग में 13 से 15 लोग लगते हैं. लोग 6 महीने पहले से ही बैंड की बुकिंग करा लेते थे, मगर इस बार लोग बुकिंग कराने ही नहीं आ रहे हैं. यह लोग पूरी तरह से बैंड से होने वाली कमाई पर आश्रित हैं, लेकिन लाॅकडाउन ने बैंड का सारा कारोबार ही लाॅक करके रख दिया है.
जिले में 600 से अधिक बुकिंग्स कैंसिल
शहर के नामचीन बैंक्वेट हॉल व लाॅन के मालिक हर्षवर्धन कटियार ने बताया कि 26 मार्च से जून के बीच शादी को लेकर कई शुभ मुहूर्त थे, लेकिन लाॅकडाउन के चलते मैरिज पैलेसों व होटलों में शादियों की 600 से भी अधिक बुकिंग्स रद्द कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि हमारे लाॅन में 32 बुकिंग्स थी, लेकिन समय के माहौल को देखते हुए 22 शादियां आगे की तारीख के लिए बढ़ा दी गई हैं, जबकि 10 बुकिंग्स कैंसिल भी हो गई हैं.