उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधूरे पड़े 11 पंचायत भवनों और अंत्येष्टि स्थलों की होगी जांच - पंचायत भवन और अंत्येष्टि स्थलों की जांच

फर्रुखाबाद में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जनपद के अधूरे पड़े 11 पंचायत भवनों और अंत्येष्टि स्थलों की जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं.

फर्रुखाबाद मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय.
फर्रुखाबाद मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय.

By

Published : Feb 1, 2021, 2:24 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने अधूरे पड़े 11 पंचायत भवनों और अंत्येष्टि स्थलों की जांच के लिए टीमें गठित की कर दी हैं. सीडीओ डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि विकासखंड कायमगंज के सिवारा मुकुट, रानीपुर गौरी, दीपपुर नगरिया (2019) और रुटोल, शिवराई बरियार में (2020-21) पंचायत भवन का निर्माण होना है. प्रत्येक पंचायत भवन के लिए 17.46 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं. गांव बहबलपुर में अंत्येष्टि स्थल के लिए 24.11 लाख रुपये का बजट 2019-20 में दिया गया था.

फर्रुखाबाद मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय.

इन पंचायत भवनों के लिए भी दी थी राशि

इसी प्रकार विकास खंड नवाबगंज में सिकंदरपुर नहरोसा, अचरा तकीपुर और लखनपुर में और मोहम्मदाबाद के ग्राम पखना, कुरेली में भी पंचायत भवनों के लिए धनराशि अवमुक्त की गई है. सभी भवन अभी अपूर्ण हैं. इन भवनों की गुणवत्ता और भवन का मूल्यांकन करने के लिए ब्लॉकवार समितियां गठित कर दी गई हैं.

इन्हें सौंपी गई है जिम्मेदारी
सीडीओ ने बताया कि कायमगंज ब्लॉक में जांच के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार और बीडीओ नवाबगंज विक्रांत तिवारी को, मोहम्मदाबाद में जांच के लिए डीआरडीए के सहायक अभियंता विनोद कुमार और बीडीओ कायमगंज राहुल शंकर राय को, नवाबगंज में जांच के लिए सहायक अभियंता डीआरडीए विनोद कुमार और बीडीओ शमसाबाद विजय कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details