फर्रुखाबाद: जिले में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 66 के खिलाफ भीड़ जुटाने का मुकदमा दर्ज हुआ है. गांव में ये सभी कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन कर पंचायत चुनाव को लेकर बैठक कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. गांव में पंचायत चुनाव को लेकर सोशल डिस्टेसिंग और मास्क की वैसे भी अनदेखी की गई है. जिसके बाद पुलिस सख्त हो गई है. इसी मामले में पुलिस ने बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भास्कर सहित छह नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग लेने पहुंचे कोरोना पॉजिटिव पीठासीन अधिकारी
पुलिस ने की कार्रवाई