उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 66 लोगों पर केस दर्ज - फर्रुखाबाद बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 66 के खिलाफ भीड़ जुटाने का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष विजय भास्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने दर्ज किया केस

By

Published : Apr 15, 2021, 10:39 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 66 के खिलाफ भीड़ जुटाने का मुकदमा दर्ज हुआ है. गांव में ये सभी कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन कर पंचायत चुनाव को लेकर बैठक कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. गांव में पंचायत चुनाव को लेकर सोशल डिस्टेसिंग और मास्क की वैसे भी अनदेखी की गई है. जिसके बाद पुलिस सख्त हो गई है. इसी मामले में पुलिस ने बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भास्कर सहित छह नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग लेने पहुंचे कोरोना पॉजिटिव पीठासीन अधिकारी


पुलिस ने की कार्रवाई

फर्रुखाबाद कोतवाली के पंचाल घाट चौकी प्रभारी बलराज भाटी ने गांव चांदपुर निवासी पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष विजय भास्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा गौरव, दाताराम, सौरभ वकील और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 में महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

कोविड के नियमों का हो रहा था उल्लंघन

रिपोर्ट के अनुसार चौकी प्रभारी गस्त करते हुए गांव पहुंचे थे. तभी कुरियाना मोहल्ला की तरफ जाने वाले रास्ते में विजय भास्कर और अन्य लोग बैठक कर रहे थे. जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details