उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः बिजली चोरी अभियान में 11 पर FIR - लकूला उपकेंद्र

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार को बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया ने बताया कि राजेपुर और लकूला उपकेंद्र क्षेत्र के कई गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 11 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई.

etv bharat
बिजली

By

Published : Oct 18, 2020, 11:13 AM IST

फर्रुखाबादः राजेपुर उपकेंद्र क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार को बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 11 लोगों के घर बिजली चोरी पकड़ी गई. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया ने बताया कि अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार के साथ चलाए गए अभियान में सरह निवासी अरविंद कुमार उर्फ नन्हें, दहलिया निवासी सुदेश मृदुल कुमार, सुखपाल, बाबूराम, डोडीपुर निवासी विजय गंगा प्रसाद, रेखा देवी, नेकराम, राम नरेश और सुशील कुमार के यहां बिजली चोरी होती पाई गई. इन सभी के खिलाफ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.

बकाएदारी में 42 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे 4.82 लाख वसूले
लकूला, पांचाल घाट उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली विभाग की ओर से राजस्व वसूली अभियान चलाया गया. बकाएदारी में 42 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ ही 4.82 लाख रुपये के राजस्व की वसूली की गई.

उपखंड अधिकारी लकूला रामप्रवेश ने बताया कि लकूला और पांचाल घाट क्षेत्र में शनिवार को अभियान चलाया गया, जिसमें 10 हजार से 1 लाख तक के 42 उपभोक्ताओं के बकाएदारी में कनेक्शन काटे गए. वहीं इस कार्रवाई के साथ केबल भी उतरवा ली गई है और 4.85 लाख का जुर्माना वसूल किया गया है. इसके साथ ही 6 शिकायतों का निस्तारण भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details