उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कर्मचारियों के आवासों पर दबंगों का कब्जा

यूपी के फर्रुखाबाद जिले के बिजलीघर परिसर में गरीब कर्मचारियों को रहने के लिए बने आवासों पर दबंगों ने कब्जा जमा रखा है. कब्जेदारों को आवास खाली करने का नोटिस देने के बाद भी आवास कब्जा मुक्त नहीं हो सके हैं.

बिजली कर्मचारियों के आवासों पर दबंगों का कब्जा
बिजली कर्मचारियों के आवासों पर दबंगों का कब्जा

By

Published : Dec 3, 2020, 10:12 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले के बिजलीघर परिसर में गरीब कर्मचारियों को रहने के लिए बने आवासों पर दबंगों ने कब्जा जमा रखा है. कब्जेदारों को आवास खाली करने का नोटिस देने के बाद भी आवास कब्जा मुक्त नहीं हो सके हैं.

कर्मचारियों के लिए बनाए गए थे आवास

दरअसल, 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र नवाबगंज में तैनात कर्मचारियों को बिजली घर पर रुकने के लिए परिसर में ही लाखों की लागत से आवास का निर्माण कार्य कराया गया था. आवासों के निर्माण के बाद कुछ समय तक तो उपकेंद्र पर तैनात कुछ कर्मचारियों ने आवासों में बसेरा किया. लेकिन धीरे-धीरे कर्मचारियों ने आवासों में रहना बंद कर दिया, जिससे आवास खाली पड़े रहे. परिसर में खाली पड़े आवासों पर नशेड़ियों की नजर पड़ी. उन्होंने आवासों में लगे खिड़की दरवाजे जंगले तक को चोरी कर लिया. खाली पड़े आवासों में गांव के कई परिवारों ने कब्जा कर उसमें अपने मवेशी बांधकर रहना शुरू कर दिया.

कर्मचारियों के लिए बने आवासों पर दबंगों का कब्जा.

नोटिस के बाद भी नहीं खाली हुए आवास

मामले की जानकारी होने पर ढाई वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीएम कायमगंज ने मौके पर पहुंचकर आवासों को कब्जे से मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए थे. उपजिलाधिकारी के निर्देशों के बाद भी दबंगों ने आवासों को खाली नहीं किया. इसके बाद सरकारी आवासों को खाली कराने के लिए अवर अभियंता ने कब्जेदारों को नोटिस देकर आवासों को खाली करने की हिदायत दी थी. नोटिस के बाद भी आवासों पर दबंग आज भी काबिज हैं.

कर्मचारियों के लिए बने आवासों पर दबंगों का कब्जा.
अवर अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि लोगों को सरकारी आवासों को खाली करने के लिए पूर्व में ही नोटिस दिए जा चुके हैं. लेकिन लोगों द्वारा अभी तक आवासों को खाली नहीं किया गया है. इसकी जानकारी उच्चधिकारियों को भी दी गई है. उच्चधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि अभी तक सरकारी आवास खाली नहीं हुए थे. अब देखना है कि दबंगों के कब्जे से बिजली घर के आवासों को कब तक खाली कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details