उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा नेता अनुपम दुबे का ब्रिक प्लांट भी हुआ कुर्क

फर्रुखाबाद में नेता अनुपम दुबे पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ब्रिक प्लांट को कुर्क कर दिया है. कुर्की से पूर्व मुनादी भी करायी गयी.

etv bharat
ब्रिक प्लांट कुर्क

By

Published : Jul 9, 2022, 6:39 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बसपा नेता अनुपम दुबे के खिलाफ जिला प्रशासन फिर सख्त होता जा रहा है. शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बसपा नेता की ब्रिक प्लांट भी कुर्क कर लिया गया.बसपा नेता अनुपम दुबे इंस्पेक्टर रामनिवास व पीडब्लूडी ठेकेदार मो.शमीम की हत्या के मामले में मैनपुरी जेल में निरुद्ध है. यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई है.

अनुपम दुबे का ब्रिक प्लांट कुर्क करता प्रशासन

प्रशासन ने शनिवार को बसपा नेता अनुपम दुबे की सम्पत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया की. बीते 27 जून को ठंडी सड़क स्थित उनके होटल श्री गुरुशरणम पैलेस को तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय की मौजूदगी में कुर्क किया गया था. शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा 4 अप्रैल 2022 को दिए गए आदेश पर कार्रवाई की गई.

कुर्की करते प्रशासन आधिकारी

यह भी पढ़ें:भू-माफिया यशपाल तोमर पर पुलिस का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति को किया कुर्क

इसके तहत नायब तहसीलदार हर्षित सिंह के साथ कानून-गो अजीत अग्निहोत्री, शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ ठंडी सड़क पंहुचे. जहां अनुपम दुबे के बिक्र प्लांट को कुर्क किया गया. इसके साथ उसमे खड़े तीन वाहनों और कबाड़ में खड़ी इंटर लाकिंग मशीन को भी कुर्क किया गया. कुर्की से पूर्व मुनादी भी करायी गयी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details