फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारायण दास निवासी सतीश चन्द्र गुप्ता की बीते 29 सितंबर को हत्या कर दी गई थी. उनका शव घर के बाहर पड़ा मिला था. पुलिस ने मामले में गंभीरता से तहकीकात की. घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक के भतीजे अंकित गुप्ता की तहरीर पर साड़ी संसार के मालिक संदीप अग्रवाल और उनके भाई विवेक अग्रवाल निवासी सेनापत व लकी चावला व बिक्की चावला निवासी नारायण दास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन तफ्तीश में पुलिस को सतीश के मोहल्ले से ही अहम सुराग मिले. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के भाई सतेन्द्र उर्फ मुन्ना गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खून से सनी हुई शर्ट भी बरामद कर ली.
फर्रुखाबादः भाई ने ही की थी सतीश चंद्र गुप्ता की हत्या, गिरफ्तार - farrukhabad news
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस ने बीते पांच दिन पूर्व वैश्य एकता परिषद के उपाध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता की हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खून से सनी हुई शर्ट भी बरामद कर ली है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि आरोपी से जब पुलिस नें पड़ताल की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि सतेन्द्र और उसके भाई सतीश दोनों एक ही मकान में रह रहे थे. सतीश, सतेन्द्र उर्फ मुन्ना को अक्सर प्रताड़ित करते थे. जिससे पूर्व में भी उसने कई बार उनकी हत्या करने की योजना बनाई, लेकिन कामयाब नहीं हुआ.
उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन सतीश घर में अकेले थे. उसी समय आरोपी मुन्ना चाय बनाने किचन में गया तो सतीश ने विवाद कर दिया. जिससे आक्रोशित होकर सतीश के सिर में मुन्ना ने ईंट मार दी. पुलिस का कहना है कि जिससे सतीश गुप्ता बेहोश हो गए. इसके बाद मुन्ना ने रजाई से उनका मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.