उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना के जवानों ने किया योगाभ्यास - फर्रुखाबाद की ताजा समाचार

पूरे देश में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. फर्रुखाबाद में भी अलग-अलग स्थानों पर योग दिवस मनाया गया. इस दौरान करियप्पा ग्राउंड में सेना के जवानों ने भी योग किया.

international yoga day 2019

By

Published : Jun 21, 2019, 12:58 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में अलग-अलग स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इसी बीच आर्मी कैंट इलाके के ग्राउंड में सेना के अधिकारियों समेत ट्रेनिंग कर रहे सैकड़ों रिक्रूट ने भी योगाभ्यास किया.

सेना के जवानों ने योग किया.
  • भारत सहित पूरे विश्व में आज पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
  • भारत की सेना भी इसमें पीछे नहीं रही. सेना के जवानों ने योग करके अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
  • यहां करियप्पा ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम रखा गया था.
  • यह योग कार्यक्रम सुबह करीब 6 बजे शुरु हो गया था, जिसमें कर्नल एसके पांडेय उपस्थित रहे.
  • कर्नल ने सभी सैनिकों के साथ योग किया. इसके अलावा सैनिकों के परिवार वालों ने भी भाग लिया.
  • योग के दौरान ताड़ासन, वज्रासन और शशकासन जैसे अलग-अलग तरह के योग किए गए.

सेना के जवानों ने अलग-अलग आसनों में योग किया. सभी ने योग कर निरोग रहने की शपथ भी ली. योग के द्वारा लोगों में सकारात्मक विचारों का समावेश होता है. यहीं सकारात्मक विचार ही देश के विकास में सहायक होते हैं.
अंकुर सक्सेना, योग गुरु

ABOUT THE AUTHOR

...view details