उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

फतेहगढ़ जिला पंचायत के बाबू को ठेकेदार से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार. फतेहगढ़ जिला पंचायत कार्यालय में लिपिक रजनीश यादव लेखा विभाग में तैनात है. भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही टीम.

ETV Bharat
रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2022, 10:03 AM IST

फर्रुखाबादःजिला पंचायत के बाबू को ठेकेदार से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कर्मी को टीम फतेहगढ़ कोतवाली ले गई. जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया. वहीं अन्य कर्मचारी व अधिकारी अपनी-अपनी गर्दन बचाने में जुट गए हैं.

जनपद के फतेहगढ़ जिला पंचायत कार्यालय में लिपिक रजनीश यादव लेखा विभाग में तैनात है. जहां ठेकेदारों के भुगतान संबंधी कार्य देखे जाते हैं. जिला पंचायत में निर्माण का कार्य करने वाली कृष्णा फर्म के स्वामी अजय यादव के निर्माण संबंधी भुगतान के लिए आरोपी लिपिक लगातार परेशान कर रहा था. उससे रिश्वत की मांग कर रहा था.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में सियासी संघर्ष: सपा और बीजेपी समर्थकों में टकराव, फायरिंग और पथराव... जानिए क्या है पूरा मामला


अजय यादव ने लिपिक की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की. विभाग ने अपना जाल फैलाकर आरोपी लिपिक को जिला पंचायत कार्यालय में 50 हजार की रिश्वत लेकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की टीम फिलहाल आरोपी को फतेहगढ़ कोतवाली ले गयी है. जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

वहीं एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया की प्रधान कार्यालय के लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही. टीम गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details