उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, महिला को लगा दी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज

कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की डबल डोज एक साथ लगाने का मामला फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है. वैक्सीन लगवाने वाली महिला का आरोप है कि एएनएम ने उसे दो बार वैक्सीन लगाई.

farrukhabad news  corona vaccine twice news  corona vaccine double dose  corona vaccine double dose to women  anm gave corona vaccine double dose  कोरोना वैक्सीन  महिला को लगा दी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज  कोरोना वैक्सीन की डबल डोज  फर्रुखाबाद खबर  फर्रुखाबाद वैक्सीनेशन सेंटर  एएनएम की लापरवाही
महिला को लगा दी वैक्सीन की दोनों डोज.

By

Published : Jun 1, 2021, 11:00 PM IST

फर्रुखाबादः कोरोना संक्रमण के केस जिलों में भले ही कम होते जा रहे हो, लेकिन वैक्सीनेशन और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के मामलों में लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की डबल डोज एक साथ लगाने का मामला फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है. यहां पर महिला को वैक्सीन की डबल डोज देने के बाद एएनएम को जब जानकारी हुई तो उसके हाथ पांव फूल गए.

जानकारी देती महिला.

ये है पूरा मामला

जिले के ब्लॉक मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मौधा गांव में मंगलवार को एक पूर्व प्रधानाध्यापक के दरवाजे के पास वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था. दोपहर को 46 वर्षीय बेबी पत्नी राजीव कुमार ने भी वैक्सीन लगवाने के लिए कैंप पहुंची. बेबी का नंबर आने के बाद एएनएम ने उन्हें अंदर बुलाया. वैक्सीन लगवाने के बाद वह बाहर आकर बैठ गईं. कुछ देर बाद बेबी को दोबारा बुलाया गया और कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई.

इसे भी पढ़ें- मोबाइल पर बिजी नर्स का कारनामा, एक ही महिला को 2 बार लगा दी वैक्सीन

जब बेबी ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लग चुकी है तो एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी हक्के-बक्के रह गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेबी को समझा-बुझाकर तीन घंटे तक बैठाए रखा. तीन घंटे तक जब बेबी को कोई दिक्कत नहीं हुई तो उसे घर भेज दिया गया. इस मामले में प्रभारी चिकित्साधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details