उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः बिगड़ी कानून व्यवस्था पर अधिकारियों को लगी फटकार, सिपाही लाइन हाजिर

अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश शुक्रवार को फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान जनसुनवाई में एसओ और दारोगा के खिलाफ शिकायत मिलने पर दोनों को निलंबित करने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने मामले में दोनों के खिलाफ एएसपी से जांच करने का भी आदेश दिया.

By

Published : Oct 18, 2019, 8:04 PM IST

फर्रुखाबाद पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश

फर्रुखाबाद: नोडल अधिकारी बनाए जाने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश शुक्रवार को पहली बार फर्रुखाबाद पहुंचे. जनसुनवाई के दौरान पुलिसकर्मियों के खिलाफ मिली शिकायतों पर शमसाबाद और कंपिल के एसओ और दारोगा को निलंबित करने के आदेश दिए गए. हालांकि कार्रवाई से पहले एएसपी से जांच कराई जाएगी. वहीं एक अन्य मामले में सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

फर्रुखाबाद पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश.

अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार
फर्रुखाबाद पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बिगड़ी कानून व्यवस्था पर पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को मजाक न समझा जाए. जनसुनवाई के दौरान रजलामई गांव के शिवकुमार सक्सेना ने एडीजी से कहा कि शमसाबाद थाना क्षेत्र में हत्या कर उनकी बेटी के शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया था. थानाध्यक्ष ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं की और थाने का सिपाही अंकित गंगवार आरोपियों की पैरवी कर रहा है. इस पर एडीजी ने एसओ रामबाबू सिंह को फटकार लगाई. साथ ही सिपाही अंकित गंगवार को लाइन हाजिर कर दिया.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: नमामि गंगे कार्यक्रम में घुसा बंदर, उत्पात से स्टेज छोड़ भागे लोग

इसके बाद कंपिल थाना क्षेत्र के गांव भैंसरी निवासी कौशल कुमार मिश्र ने 82 हजार रुपये लेकर आरोपियों को थाने से छोड़ने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि गांव रैपुरा निवासी बाबा से उनका विवाद हो गया था. बाबा ने फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ही आरोपी बनाकर हवालात में डाल दिया. इसके बाद रुपये लेकर छोड़ दिया गया. दारोगा अशोक पांडेय के माध्यम से रुपये एसओ को भिजवाए गए. एडीजी ने एसओ झाझनलाल सोनकर को फटकार लगाई. एडीजी ने बाबा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए एएसपी त्रिभुवन सिंह को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए.

जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडीजी प्रेम प्रकाश ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान कायमगंज विधायक ने एडीजी के सामने शमसाबाद और शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे सट्टा कारोबार की शिकायत की. चेकिंग के दौरान बगैर नंबर की छह बाइकें कब्जे में ली गई. इस बीच यूपी डॉयल 100 की बाइक की लाइट खराब मिलने पर एडीजी ने नाराजगी जताई. इसके अलावा एडीजी ने पुलिस लाइन स्थित मेस और कैंटीन का निरीक्षण किया. मेस में भोजन करने के बाद रसोइया को रुपये देकर सम्मानित किया.

जनसुनवाई के दौरान मिली शिकायतों के आधार पर जांच के बाद शमसाबाद, कंपिल एसओ, और कंपिल थाने के दारोगा अशोक पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details