फर्रुखाबाद: यूपी बोर्ड की आगामी 24 अप्रैल से शुरू हो रही परीक्षा के दौरान इस बार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए जाएंगे. एडेड विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के रूप में लगाई जाएगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव के आदेश मिलते ही जिले में तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले में 14 वित्तविहीन कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई जाएगी
सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने वित्तविहीन कॉलेजों के परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किए जाने के लिए एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सूची तलब की है. सूची मिलने के बाद परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई जाएगी.