फर्रुखाबाद में डॉक्टर से मारपीट के आरोपी चाचा भतीजे को जेल
यूपी के फर्रुखाबाद में डॉक्टर से मारपीट के आरोपी चाचा भतीजे को जेल भेज दिया गया है. दोनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रशांत सिंह को कांच की बोतल फेंक कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गए थे.
फर्रुखाबाद: जिले में एक तरफ डॉक्टर मरीजों को बचाने के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं. वहीं कुछ तीमारदार डॉक्टरों पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके मरीजों को सही उपचार नहीं मिल रहा है. इसका आरोप सीधा तीमारदार डॉक्टरों पर लगा रहे हैं. वहीं फतेहगढ़ स्थित L-2 अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर के साथ मारपीट करने के मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी चाचा भतीजे का पुलिस ने चालान कर दिया. न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया.
जानिए पूरा मामला
दरअसल एटा जनपद क्षेत्र के केलापुर निवासी रजनीश देवी पत्नी हर्षवर्धन सिंह का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें गुरुवार को फतेहगढ़ स्थित L-2 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर महिला के परिजनों में ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रशांत सिंह को कांच की बोतल फेंक कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गए.
इस मामले में पुलिस मृतका के पुत्र प्रभात सिंह और देवर यशवर्धन सिंह को कोतवाली ले आई. देर रात चिकित्सक की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे की तहरीर में कहा गया है कि महिला की हालत गंभीर थी. उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता थी. जिस पर उन्हें सैफई मेडिकल ले जाने की सलाह दी. लेकिन परिजनों ने महिला को ले जाने से मना कर दिया. अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के साथ महिला का इलाज किया गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस पर परिजन ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट की.
कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि रात में लिए गए दोनों आरोपितों का चालान कर दिया गया. न्यायालय के आदेश पर दोनों को मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में जेल भेज दिया गया.