फांसी लगाने से पहले युवक ने लिखा सुसाइड नोट
यूपी के फर्रुखाबाद में गुरुवार को एक खुदकुशी का मामला सामने आया है. युवक ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उधार पैसों के तगादे से परेशान होकर युवक के फांसी लगाने की बात सामने आई है.
फर्रुखाबाद:जिले में रोज-रोज के तगादे से तंग आकर एक युवक ने अपनी दिल की बात सुसाइड नोट में लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस ने जाकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामला थाना क्षेत्र राजेपुर ग्राम बहादुरपुर का है. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शव के पास से सुसाइड नोट बरामद
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादूरपुर निवासी सुमन देवी पत्नी विद्याधर ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमे कहा कि उनके 30 वर्षीय पुत्र कुलदीप सिंह नें बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसमें उसने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है.
सुसाइड नोट में कुलदीप नें लिखा कि प्रताप बहादुर पुत्र लाल बहादुर शाक्य निवासी कनकापुर उसे उधार पैसे का तगादा करने के चलते प्रताड़ित करता था. उसने धमकी दी थी कि यदि पैसे वापस नहीं किए, तो वह उसे जान से मार देगा.
थाना अध्यक्ष ने कहा
पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है. दारोगा सुबोध यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.