उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: प्रेमिका की शादी रुकवाने पहुंचे आशिक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में प्रेमिका की शादी रुकवाने पहुंचे एक आशिक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

etv bharat
युवक की पिटाई करते ग्रामीण.

By

Published : Aug 22, 2020, 6:01 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले में अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने गए एक आशिक की युवती के ससुरावालों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना जिले के थाना भरेह क्षेत्र के गांव नीमाड़ाढ़ा की है.

वायरल वीडियो.

बता दें कि औरैया के थाना साहिल गांव पहाड़पुर निवासी गोल्डी पुत्र शिवनाथ दो दिन पहले भरेह थाना के गांव नीमाड़ाढ़ा प्रेमिका के ससुराल पहुंचा था. युवक ने प्रेमिका के ससुराली जनों को जान से मारने की धमकी दे डाली. इससे नाराज युवती के ससुराल वाले और ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की. जान बचाने के लिए युवक गांव के पास यमुना नदी में कूद गया.

ग्रामीणों ने नाव के सहारे युवक को पकड़ लिया और नदी से बाहर निकालकर फिर से उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नीमाड़ाढ़ा निवासी उदय हरि पुत्र परशुराम केवट व लालाराम पुत्र रघुनाथ को थाने लेकर आई और युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details