इटावा: जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में लगाई जा रही वैक्सीन को लेकर एसडीएम सैफई (SDM Saifai) ने एक अनूठी पहल (Unique initiative) की है. अब बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र (Vaccination Certificate) के किसी भी व्यक्ति को किसी भी शराब ठेके से शराब की ब्रिकी नहीं की जाएगी. एसडीएम हेमसिंह (SDM Hem Singh) की अपील का व्यापक असर भी होता हुआ दिखाई दे रहा है. शराब ठेकेदारों ने एसडीएम की बात मानते हुए बिना वैक्सीन प्रमाण पत्र के शराब बिक्री करने से इनकार कर दिया. शराब खरीदने आने वाले अब वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे है.
सैफई के एसडीएम हेमसिंह की वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के इस अनूठे प्रयोग की हर ओर जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने शराब व बीयर ठेका संचालकों से अपील की है कि कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को ही शराब बेचें. इसके लिए वह समय-समय पर दुकानों की जांच भी करेंगे.
शराब दुकानों का किया निरीक्षण
दरअसल, अलीगढ़ में जहरीली शराब से 50 से अधिक लोगों की मौत के बाद एसडीएम हेमसिंह और सीओ राकेश आबकारी विभाग की टीम के साथ शराब व बीयर की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे. दुमीला तिराहे और गीजा गांव में दुकानों की जांच के बाद एसडीएम ने शराब दुकानों के सामने वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए. एसडीएम ने शराब और बीयर लेने आए लोगों से पूछा कि कोरोना का टीका लगवाया है या नहीं, जिसने नहीं में जवाब दिया, उनसे कहा पहले जाओ टीका लगवाओ, तभी शराब मिलेगी.
'शराब तभी दें, जब कार्ड दिखाएं'