उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकान से तब मिलेगी शराब... जब करेंगे यह काम - वैक्सीनेशन को बढ़ावा

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में वैक्सीनेशन को लेकर एसडीएम सैफई (SDM Saifai) ने एक अनूठी पहल (Unique initiative) की है. अब सैफई में बिना वैक्सीनेशनेशन प्रमाण पत्र के लोगों को शराब की ब्रिकी नहीं की जाएगी. अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

wine will not get without vaccination certificate
बिना वैक्सीन प्रमाण पत्र नहीं मिलेगी शराब.

By

Published : May 31, 2021, 11:53 AM IST

Updated : May 31, 2021, 12:06 PM IST

इटावा: जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में लगाई जा रही वैक्सीन को लेकर एसडीएम सैफई (SDM Saifai) ने एक अनूठी पहल (Unique initiative) की है. अब बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र (Vaccination Certificate) के किसी भी व्यक्ति को किसी भी शराब ठेके से शराब की ब्रिकी नहीं की जाएगी. एसडीएम हेमसिंह (SDM Hem Singh) की अपील का व्यापक असर भी होता हुआ दिखाई दे रहा है. शराब ठेकेदारों ने एसडीएम की बात मानते हुए बिना वैक्सीन प्रमाण पत्र के शराब बिक्री करने से इनकार कर दिया. शराब खरीदने आने वाले अब वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे है.

सैफई के एसडीएम हेमसिंह की वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के इस अनूठे प्रयोग की हर ओर जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने शराब व बीयर ठेका संचालकों से अपील की है कि कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को ही शराब बेचें. इसके लिए वह समय-समय पर दुकानों की जांच भी करेंगे.

शराब दुकानों का किया निरीक्षण

दरअसल, अलीगढ़ में जहरीली शराब से 50 से अधिक लोगों की मौत के बाद एसडीएम हेमसिंह और सीओ राकेश आबकारी विभाग की टीम के साथ शराब व बीयर की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे. दुमीला तिराहे और गीजा गांव में दुकानों की जांच के बाद एसडीएम ने शराब दुकानों के सामने वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए. एसडीएम ने शराब और बीयर लेने आए लोगों से पूछा कि कोरोना का टीका लगवाया है या नहीं, जिसने नहीं में जवाब दिया, उनसे कहा पहले जाओ टीका लगवाओ, तभी शराब मिलेगी.

'शराब तभी दें, जब कार्ड दिखाएं'

एसडीएम ने ठेका संचालकों और सेल्समैनों से कहा कि 45 वर्ष आयु से अधिक उम्र के व्यक्ति को शराब-बीयर तभी दें, जब वह कोरोना का टीका (वैक्सीनेशन) लगवाने का कार्ड दिखाए. टीका न लगवाने वाले को शराब न दें. उन्होंने बताया कि शराब-बीयर दुकान संचालकों से कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों को ही शराब बेचने की अपील की गई है. मुझे लगता है इससे वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिलेगा. अपील पर ठेका संचालक कितना अमल कर रहे हैं, इसकी समय-समय पर दुकानों पर जाकर जांच करेंगे.

'वैध शराब ही बेचें'

एसडीएम ने सभी ठेका संचालकों को कड़े निर्देश देते हुए यह अपील की, कि वह केवल आबकारी विभाग की ओर से मान्य शराब की ही बिक्री करें. अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:एक साथ उठी डोली और अर्थी: 7 फेरों से पहले दुल्हन की मौत, छोटी बहन से हुई शादी

'बिना वैक्सीनेशन किसी को नहीं दिया जा रहा शराब'

नीलेश नाम के शराब ठेकेदार का कहना है कि एसडीएम साहब के निर्देश पर शराब की ब्रिकी बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के नहीं की जा रही है. जो भी शराब लेने आ रहे हैं, उनको इस बात की सख्त हिदायत दे दी गई है कि बिना वैक्सीनेशन किसी को शराब नहीं मिलेगी.

Last Updated : May 31, 2021, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details