इटावा:नगर पालिका इटावा में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को प्रोफेसर राम गोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने वोट करने की अपील की. इस दौरान दोनों सपा नेता भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई विकास कार्य नहीं किया जा रहा है.
इटावा में समाजवादी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने प्रोफेसर राम गोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव पहुंचे. दोनों वरिष्ठ नेताओं ने समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन संटू गुप्ता की पत्नी ज्योति गुप्ता को नगर पालिका इटावा की अध्यक्ष पद के लिए वोट देने की अपील की. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक गांव में एक भी ईंट लगाने का काम नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने 6 साल के कार्यकाल में विकास का कोई भी कार्य सही से नहीं किया है. उन्होंने लोगों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की.
वहींं, प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि, जिस दिन सत्ता का कवर हट जाएगा. कोई भी दिखाई नहीं देगा. उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील कर कहा कि उन्हें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है. पूर्व चेयरमैन संटू गुप्ता ने इटाव नगर पालिका में जितना विकास किया है. उतना विकास अब तक किसी ने भी नहीं किया है. इस बार उनकी पत्नी ज्योति गुप्ता चुनाव मैदान में हैं.
उन्हें अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाए.साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी चुनाव को ओवर कॉन्फिडेंस में लेने की आवश्यकता नहीं हैं. चुनाव आखिरी समय तक चलता है. उन्होंने कहा कि यह समय 2027 का नहीं है. यह समय 2024 का है. इन 3 से 4 महीनों में आप सभी चुनाव जीतने जा रहे हैं. इस बार भाजपा कहीं नहीं जीतने वाली है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता आदमी को भ्रष्ट बना देती है.
यह भी पढ़ें- सपा ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, कहा- खाकी करने नहीं दे रही प्रचार