इटावा:जनपद में भर्थना स्वास्थ्य विभाग में बीती रात अज्ञात बदमाश अधीक्षक के कार्यालय से लाखों रुपये की कीमत के भारी भरकम इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराकर रफ्फूचक्कर हो गये. सूचना मिलने पर भर्थना उप जिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह की मौजूदगी में भर्थना पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल अनिल कुमार, कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड के साथ मौके का मुआयना करने पहुंचे.
स्वास्थ्य विभाग को घटना की जानकारी सुबह हुई, जब सुबह अस्पताल खोलने स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल पहुंचे. ताला खोले बिना अस्पताल का चैनल और अधीक्षक का कार्यालय खुला देख स्वास्थ्यकर्मी घबरा गये. इसके बाद अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया. इस मामले में रोचक बात यह है कि भर्थना सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पर घटना वाली रात एक वार्ड बॉय और एक स्टाफ नर्स समेत दो स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में तैनात थे. इसके बाद भी अस्पताल से सामान चोरी हो गया.
इटावा में भर्थना सीएचसी में लाखों की चोरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर फरार हुये चोर
यूपी के इटावा के भर्थना सीएचसी में अधीक्षक के कार्यालय से लाखों रुपये के सामान की चोरी हो गयी. एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह का कहना है कि इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.
अधीक्षक कार्यालय के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले उड़े चोर
बता दें कि अज्ञात बदमाशों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अधीक्षक के कार्यालय को मुख्य निशाना बनाकर पहले गेट पर चैनल का ताला तोड़ा. इसके बाद चोर, अधीक्षक कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर सिस्टम, टेबलेट, मोबाइल, पंखा, इंवर्टर, बैटरी, एसी, स्टेप्लाइजर और मॉनिटर आदि कार्यालय में लगा सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर फरार हो गये. इस मामले में एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह का कहना है कि भर्थना की चोरी की घटना की जांच करने वे खुद घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जल्द वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा. जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी.