इटावा: जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के सिसहाट गांव में गुरुवार रात को खाली पड़े एक घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर में रखे जेवरात व नकदी चुरा ले गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया. इस दौरान घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला.
खाली पड़े घर से जेवरात और नकदी उड़ा ले गए चोर
इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के सिसहाट गांव में एक खाली पड़े घर में चोरों ने हाथ साफ किया. चोर इस दौरान घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात और नकदी उड़ा ले गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है.
खाली पड़े घर में हुई चोरी
थाना कोतवाली क्षेत्र के सिसहाट निवासी श्याम सिंह ने बताया है कि वह मेहनत मजदूरी करते हैं. उनके दो मकान हैं एक मकान में वह स्वयं रहते हैं, जबकि पास ही स्थित दूसरे मकान में उनका पुत्र रहता है. पुत्र अहमदाबाद में मेहनत मजदूरी करता है. गुरुवार की शाम उनकी पुत्रवधू घर को सूना छोड़कर पास ही दूसरे मकान में रुक गई थी. उसी गुरुवार की रात चोर मुख्य दरवाजे से घर में दाखिल हो गए और दो अलमारी, सन्दूक, दीवान बेड से चोर तकरीबन 7 तोले वजनी सोने की चूड़ियां और करीब आधा किलो चांदी और 25 सौ रुपये की नकदी भी ले गए.
घटना की सूचना उन्हें रात को करीब दो बजे के पास के एक पड़ोसी ने दी. घर पर पहुंचने के बाद देखा तो घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला. फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौका मुआयना किया. चोरों ने पड़ोसी राजेश कुमार के घर के भी ताले चटकाए, हालांकि कोई नुकसान नही हुआ.