उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निलंबित दारोगा ने एसएसपी के खिलाफ खोला मोर्चा, ट्वीट कर लगाए गंभीर आरोप - इटावा खबर

यूपी के इटावा में पुलिस लाइन में तैनात दारोगा को विभिन्न आरोपों के चलते निलंबित किया गया था. निलंबित दारोगा ने जनपद के एसएसपी के ऊपर ट्वीट कर कई आरोप लगाए हैं. वहीं एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि दारोगा निलंबित चल रहा है और दवाब बनाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है.

जानकारी देते एसएसपी आकाश तोमर.
जानकारी देते एसएसपी आकाश तोमर.

By

Published : Aug 27, 2020, 4:56 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:पुलिस लाइन में तैनात दारोगा विजय प्रताप ने ट्विटर पर इटावा एसएसपी आकाश तोमर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. निलंबित दारोगा विजय प्रताप ने ट्वीट करके एसएसपी आकाश तोमर के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "जब तक आकाश तोमर जनपद में रहेंगे तब में इटावा नहीं आऊंगा मेरे साथ बहुत बुरा हो सकता है. पुलिस मेरे रूम पर छापा मार रही है और मेरी तबीयत भी खराब चल रही है". वहीं दारोगा के ट्वीट के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. दारोगा विजय प्रताप सिंह ने जनपद के एसएसपी के ऊपर आरोप लगा कर पुलिस महकमे को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

निलंबित दारोगा ने एसएसपी के खिलाफ लगाए आरोप.
निलंबित दारोगा ने 21 और 26 अगस्त को किये थे ट्वीटनिलंबित दारोगा ने 21 अगस्त को लगातार दो ट्वीट किए जिसमें उसने पहले ट्वीट में कहा कि "वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा लिखाकर 6 महीने से निलम्बित करवाया है. मेरा कहना है कि वादी और मेरे मोबाइल नम्बर का सीडीआर निकालकर निष्पक्ष जांच की जाए, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जांच नहीं कराई जा रही है." साथ ही 21 अगस्त को दूसरे ट्वीट में उसने कहा कि "वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा मुझे चमार जाति का जानकर लगातार मानसिक शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है." 26 अगस्त को किए ट्वीट में दारोगा विजय प्रताप सिंह ने कहा कि "जब तक जनपद-इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर सर रहेंगे तब तक मैं इटावा नहीं आऊंगा क्योंकि मेरे साथ बहुत कुछ बुरा हो सकता है. पुलिस मेरे रूम पर छापा मार रही है., मेरी तबीयत भी खराब है."
जानकारी देते एसएसपी आकाश तोमर.
दारोगा पर दर्ज हैं विभागीय अनुशासनहीनता के कई मामलेइटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दारोगा द्वारा लगाए गए इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि दारोगा पहले से ही निलंबित चल रहा है. उस पर विभागीय अनुसाशनहीनता के मामले दर्ज हैं. दारोगा पूर्व एसएसपी संतोष मिश्रा के द्वारा ट्रांसफर किए जाने से नाराज होकर पुलिस लाइन में दौड़ लगाकर बिठौली तक गया था.
निलंबित दारोगा ने एसएसपी के खिलाफ लगाए आरोप.
ड्यूटी के दौरान सीएए-एनआरसी के प्रोटेस्ट में हुआ था शामिलआकाश तोमर ने आगे बताया कि निलंबित दारोगा सीएए-एनआरसी के प्रोटेस्ट के समय पर ड्यूटी के दौरान ही प्रोटेस्ट में शामिल हुआ था. ड्यूटी के दौरान हिन्दू धर्म की मूर्ति खंडित करने के आरोप में भी दारोगा पर कार्यवाही की गई थी. अभी हाल ही में कचहरी में अपने ही वकील के साथ मारपीट करने के मामले में भी दारोगा पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इस पूरे घटनाक्रम के बाद इटावा एसएसपी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दारोगा निलंबित चल रहा है और दवाब बनाने के लिए ऐसी हरकत कर रहा है. जो भी मामला है उसकी जांच करवाएंगे.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details