इटावा: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का भारत बंद जारी है. यूपी से लेकर तमाम राज्यों में भारत बंद का असर दिख रहा है. कई राजनीतिक दल भी इस बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं. इसी क्रम में इटावा जिले में मंगलवार सुबह इटावा बाजार बंद करवाने को लेकर थाना कोतवाली का घेराव करने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खदेड़ा. वहीं पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
भारत बंद: इटावा पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
इटावा बाजार बंद करवाने निकले सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस की हिरासत में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी सहित तमामा है.
भारत बंद का समर्थन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इटावा में शहर की दुकानें बंद कराने में जुटे हैं. मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्र में एकजुट हुए सपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली गेट को घेर लिया हंगामा करने लगे. मामले की जानकारी होते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने भारत बंद के समर्थन में हंगामा कर रहे सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी और पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अंशु गुप्ता सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा, लगातार कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी.