इटावाःजनपद में मंगलवार सुबह से ही लोग बाजार खोलने के लिए तैयार दिखे. इस दौरान लेफ्ट राइट नियम के फॉर्मूले के तहत दुकानें खोली जा रही है. पुलिस ने बाजार में घूम कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही दुकान खोलने के आदेश दिए. वहीं कुछ लोग नियमों के खिलाफ जाकर दुकान खोल कर बैठे थे, जिसको लेकर प्रशासन ने कहा कि यदि नियमों का पालन नहीं हुआ तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इटावा में लेफ्ट राइट फॉर्मूले के तहत खुली दुकानें
इटावा में लेफ्ट राइट नियम के फॉर्मूले के तहत दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. मंगलवार को लेफ्ट साइड की दुकानों को खोलना था, लेकिन कुछ लोग राइट साइड की दुकान खोल कर बैठे थे, जिसको पुलिस प्रशासन ने बंद करा दिया.
सड़कों पर पुलिस प्रशासन ने किया भ्रमण.
लेफ्ट राइट नियम के फॉर्मूले के तहत खुली दुकानें
मंगलवार को लेफ्ट साइड की दुकानों को खोलने की अनुमति थी, लेकिन कुछ लोग उल्टी साइड की दुकान खोल कर बैठे थे, जिसको देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरती और दुकान बंद करने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि यदि नियम के खिलाफ दुकान खोलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को घर जाने के लिए कहा.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST