उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाचा शिवपाल बोले 'भतीजा' चाहे तो साथ आने को तैयार, 2022 में मिलकर बनाएंगे सरकार - etawah news in hindi

प्रसपा प्रदेशभर में 22 नवंबर को नेताजी मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने जा रही है. इस मौके पर शिवपाल ने परिवार के सभी लोगों को आमंत्रित किया है. इस दौरान प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश चाहें तो हम साथ आ सकते हैं.

सपा चाहे तो कर सकते हैं गठबंधन.

By

Published : Nov 19, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर एक लम्बे चले पारिवारिक विवाद के बाद प्रसपा अब सपा के साथ आने को तैयार है. यह कहना है प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव का, जो इटावा में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.

प्रसपा पूरे प्रदेश में एकता दिवस के रूप में मनाएगी नेताजी का जन्मदिन

दरअसल 22 नंवम्वर को मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन है. जिसे प्रसपा पूरे प्रदेश में एकता दिवस के रूप में मनाएगी. जन्मदिव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के लिए शिवपाल यादव मंगलवार को इटावा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होनें पत्रकार वार्ता भी की साथ ही उन्होंने बीजेपी की सरकार पर भी हमला भी बोला. उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार में बिना रिश्वत के किसी भी दफ्तर में कोई काम नहीं होता.

सपा चाहे तो कर सकते हैं गठबंधन

बता दें कि सोमवार को फिरोजाबाद में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान कहा था कि प्रदेश की राजनीति में यदि समझौते की बात चलेगी तो समाजवादी पार्टी उनकी पहली पसंद है.

प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वे सपा से गठबंधन को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अब अखिलेश को भी इस बात के लिए मान लेना चाहिए. उनका कहना था कि कुछ भी हो मुख्यमंत्री तो अखिलेश ही बनेंगे. शिवपाल बोले, मैं कई बार कह चुका हूं मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है. अखिलेश मान जाएंगे तो 2022 में हम सरकार भी बना लेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details