इटावा: जिले के जसवंतनगर बसरेहर और महेवा ब्लॉक में एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) और कौशल विकास ने मिलकर महिलाओं को सरकारी स्कूली बच्चों के लिए यूनिफार्म बनाने की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. बुधवार से 10 दिवसीय ट्रेनिंग की शुरुआत की गई है. ट्रेनिंग में 50-50 महिलाओं के बैच की शुरुआत हुई है. इस संयुक्त मुहिम में तीन चरणों में 500 महिलाओं को यूनिफॉर्म सिलने के लिए तैयार किया गया है.
इटावा में महिलाओं को दिया जा रहा स्कूल यूनिफॉर्म सिलाई का प्रशिक्षण
इटावा जिले में एनआरएलएम और कौशल विकास की संयुक्त पहल से महिलाओं को स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म बनाने के प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया गया है. बुधवार से लेकर 10 दिनों तक यह प्रशिक्षण कार्य चलेगा, जिसमें 50-50 महिलाओं का बैच बनाया जाएगा और तीन चरणों में 500 महिलाएं यूनिफॉर्म बनाना सीख सकेंगी.
जिले के आठ ब्लॉकों में भी जल्द ही ट्रेनिंग सेंटर तैयार किए जा रहे हैं, जिससे जनपद के अंदर ज्यादा से ज्यादा यूनिफॉर्म तैयार हो सकें और बच्चों को उपलब्ध कराया जा सके. एनआरएलएम के डीसी ब्रजमोहन पूरी तरह अपने इस मिशन के लिए आश्वस्त हैं. उनका दावा है कि उनके इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में महिलाओं की आर्थिक दशा सुधरने के साथ-साथ बहुतायत में यूनिफार्म भी तैयार हो जाएगी. महिलाओं को ट्रेनिंग देने से उनके अंदर स्वाबलंबन और आत्मनिर्भरता तो बढ़ेगी ही साथ में कोविड-19 संक्रमण से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के घर की दशा भी बदलेगी.