इटावा: सफारी पार्क को पर्यटकों के लिए खोले जाने वाले मुद्दे ने अब राजनैतिक रंग ले लिया है. इस मुद्दे पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी व विपक्ष की समाजवादी पार्टी के बीच नूरा कुश्ती शुरू हो गयी है. इटावा सफारी पार्क को आम जनता के लिये खोले जाने को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक आन्दोलन इटावा में किया था. तब इटावा के भाजपा सांसद व एससी एसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया के दो अक्टूबर तक सफारी पार्क खोले जाने के बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया था.
सफारी पार्क के नहीं खोले जाने से राजस्व को नुकसान
2 अक्टूबर निकल जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि सफारी पार्क न खोले जाने से राजस्व का नुकसान हो रहा है. अब एक बार फिर सूबे की समाजवादी पार्टी इटावा सफारी पार्क खोले जाने के मुद्दे पर एक बड़ा आन्दोलन करने जा रही है. जबकि राम गोपाल यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर सपा कोई राजनीति नहीं कर रही है.