उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में माउंट लिट्रा जी स्कूल को सैनिक स्कूल की मान्यता, 2 मई को होगा शुभारंभ

भारत सरकार ने शैक्षिक वर्ष 22-23 से एक साझेदारी में देशभर में निजी क्षेत्रों में 21 नए स्कूलों को खोलने की कड़ी शर्तों के साथ मंजूरी दी है. 2 मई से इस स्कूल का शुभारंभ होगा. सैनिक स्कूल की मान्यता (Sainik School Recognition) मिलने पर स्कूल प्रबंधन में काफी खुशी है.

etv bharat
माउंट लिट्रा जी स्कूल को सैनिक स्कूल की मान्यता

By

Published : Mar 28, 2022, 8:08 PM IST

इटावा: भारत सरकार ने शैक्षिक वर्ष 22-23 से एक साझेदारी में देशभर में निजी क्षेत्रों में 21 नए स्कूलों को खोलने की कड़ी शर्तों के साथ मंजूरी दी है. इसी क्रम में इटावा के माउंट लिट्रा जी स्कूल को सैनिक स्कूल की मान्यता मिली है. 2 मई से इस स्कूल का शुभारंभ होगा. सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने पर स्कूल प्रबंधन में काफी खुशी है. संस्थान के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव ने बताया कि सैनिक स्कूल का खुलना जनपदवासियों के लिए बड़े ही गर्व का विषय है. पूरे देश से 21 और उत्तर प्रदेश से मात्र एक ही जनपद का चयन किया गया है, जिसमे हमारे संस्थान का नाम भी शामिल है. यह शैक्षिक इतिहास में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी.

माउंट लिट्रा जी स्कूल को सैनिक स्कूल की मान्यता

इसे भी पढ़ेंःछात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

वाइस चैयरमैन विकास यादव ने बताया कि इस सैनिक स्कूल के माध्यम से जनपद के बच्चों के देश सेवा में जाने का अवसर प्रदान मिलेगा. भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय के साथ ही जनपद की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि भविष्य में जनपद के हमारे इस सैनिक स्कूल को प्रदेश का एक मॉडल स्कूल भी बनाएंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना के विजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के साथ करियर के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. साथ ही भावी पीढ़ी को कल के लिए देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के साथ ही राष्ट्र निर्माण की दिशा में मिलकर काम करने का एक बड़ा अवसर भी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details