इटावा: यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 7 आरोपी छात्रों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, वार्डनों को किया निलंबित
इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में सात छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने थाने में लिखित तहरीर दी है. इसके साथ ही दोषी छात्रों से 25-25 हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूलते हुए तीन महीने के लिए यूनिवर्सिटी से निष्कासित किया गया है.
7 आरोपी छात्रों के खिलाफ थाने में तहरीर.
इटावा:सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी मामले में सात सीनियर छात्रों के खिलाफ एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाने के लिए सैफई पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है. दरअसल शासन के दखल और एमसीआई का नोटिस मिलने के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आनन-फानन में ये कदम उठाया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एंटी रैगिंग कमेटी को भंग करते हुए जांच में दोषी पाए गए सात सीनियर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस को लिखित तहरीर दी है.
- जांच में दोषी पाए गए सातों छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की लिखित तहरीर दी गई है.
- साथ ही दोषी छात्रों से 25-25 हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूलते हुए तीन महीने के लिए यूनिवर्सिटी से निष्कासित किया गया है.
- यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2018 बैच के सभी सीनियर छात्र-छात्राओं से 5-5 हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूलने का भी फरमान सुनाया.
- शाक्य मुनि छात्रावास के सभी वार्डनों को निलंबित कर सभी सुरक्षा कर्मियों को बर्खास्त किया गया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST