उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 8 घायल - सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

इटावा में नेशनल हाइवे-2 पर हुए आज सुबह चार बजे के करीब एक ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गये. ये सभी लोग दिल्ली ओला कैब बुक करके झांसी जा रहे थे.

इटावा में सड़क हादसा
इटावा में सड़क हादसा

By

Published : Apr 12, 2021, 8:38 AM IST

इटावा: जनपद के बिजौली में पंचर होने के बाद सड़क के किनारे गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गये. ये सभी लोग एक ही परिवार के थे. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया.

इटावा में सड़क हादसा

पंचायत चुनाव में वोट डालने दिल्ली से झांसी जा रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार परिवार पंचायत चुनाव में वोट डालने दिल्ली से झांसी जा रहा था. इस दौरान इटावा के बिजौली में उनकी गाड़ी पंचर हो गई. जिसके बाद सभी लोग कार से उतर कर सड़क पर खड़े हो गए और कुछ लोग गाड़ी की स्टेपनी बदलने लगे. इस दौरान एक ट्रक ने इन सभी लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 8 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : केजीएमयू के बाहर दर्द से कराह रहे मरीज, तीमारदारों का फूटा गुस्सा

नेशनल हाइवे-2 पर हुआ हादसा
हादसे का शिकार परिवार झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र का रहने वाला था. ये सभी लोग दिल्ली से ओला कैब बुक करके झांसी जा रहा थे. इस दौरान इटावा के नेशनल हाइवे-2 पर बिजौली कस्बे के पास सुबह 4:00 बजे के करीब कैब पंचर हो गई. जिसके बाद सभी लोग गाड़ी से नीचे उतर कर सड़क पर खड़े थे. इस दौरान ट्रक ने सभी लोगों को रौंद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details