उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो फ्रॉड गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, 7 करोड़ के वाहन बरामद - पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

यूपी के इटावा जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑटो फ्रॉड गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब साढ़े 7 करोड़ के वाहन बरामद किए हैं. बरामद किए गए वाहनों की संख्या 41 है.

etv bharat
पुलिस ने किया ऑटो फ्रॉड गैंग का खुलासा

By

Published : Jan 4, 2021, 7:05 PM IST

इटावा:जिले की पुलिस ने एसएसपी आकाश तोमर की अगुवाई में अंतरराज्यीय ऑटो फ्रॉड गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने ऑटो फ्रॉड गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 7 करोड़ के वाहन जब्त किए हैं. अपराध शाखा के अलावा सिविल लाइन, फ्रैंड्स कॉलोनी, बढपुरा, बकेवर और भर्थना पुलिस ने सयुंक्त रूप से कार्रवाई कर ये कामयाबी हासिल की है. इस सफलता पर इटावा पुलिस की टीम को एक लाख 75 हजार का इनाम दिया गया है.

पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
नागालैंड परिवहन विभाग में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन किया जाता है. इसके बाद वहां से चोरी के वाहनों की एनओसी जारी कर उन्हें यूपी के कई जिलों में असली वाहन बनाकर रजिस्टर किया जाता है. इस गैंग ने चोरी की गाड़ियों का नागालैंड, मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों से असली गाड़ी के तौर पर एआरटीओ की मिलीभगत से रजिस्ट्रेशन कराया था.

41 वाहन किए गए बरामद
पुलिस ने गैंग के सदस्यों की निशानदेही पर 41 वाहनों को जब्त किया है. इन वाहनों को पूर्वोत्तर राज्यों के एआरटीओ से मिलकर असली बना लिया गया था. इसके बाद इन वाहनों को संचालित किया करते थे. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इटावा, औरैया में तैनात रहे तत्कालीन एआरटीओ की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध मानी जा रही है. पुलिस इस मामले की भी जांच तक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details