इटावा : जिले के भरथना तहसील क्षेत्र में अनियंत्रित पिकअप और मारुति वैन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरीं. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे के दौरान पिकअप और मारुति वैन के चालक बाल-बाल बच गए. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
अनियंत्रित पिकअप और मारुति वैन गड्ढे में गिरीं, बाल-बाल बचे चालक
इटावा के भरथना तहसील क्षेत्र में अनियंत्रित पिकअप और मारुति वैन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरीं. हादसे के दौरान पिकअप और मारुति वैन के चालकों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाए.
दरअसल, भरथना कोतवाली क्षेत्र स्थित भरथना-ऊसराहार मार्ग पर ग्राम चंद्रपुरा के सामने बुधवार को ऊसराहार की तरफ जा रही पिकअप और मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरीं. मारुति वैन पहले से ही मार्ग पर खड़ी थी. इसी दौरान जैसे ही पिकअप वहां से गुजरी दोनों वाहनों के चालक अचानक गाड़ी देख हड़बड़ा गए. जिससे दोनों की गाड़ी विपरीत दिशा में अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गईं. मौके पर किसी तरह दोनों चालकों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.
पिकअप में सवार मोनू निवासी पुराना भरथना ने बताया कि वह पिकअप में गेहूं के बीज लादकर पुंजा जा रहा था, जिसमें पिकअप चालक राहुल कुमार निवासी नगला खादर बाल-बाल बच गए. वहीं मारुति वैन का चालक राहुल कुमार निवासी कलन्दरा भरथना भी हादसे में बच गया. हादसे की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल की.