इटावा: लॉकडाउन के बीच मनरेगा मजदूरों के लिए प्रशासन रोजगार मुहैया करा रहा है. भर्थना खंड से गुजर रही अहनैया नदी की सफाई मनरेगा मजदूर कर रहे हैं. इस काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
इटावा: मनरेगा मजदूरों को मिला रोजगार, अहनैया नदी की सफाई शुरू
इटावा जनपद के भर्थना खंड से गुजर रही अहनैया नदी की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान मनरेगा मजदूरों के लिए प्रशासन ने रोजगार उपलब्ध कराया है. इस काम में सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.
अहनैया नदी की सफाई में लगे मनरेगा मजदूर
उन्होंने बताया कि वहां काम करने वाले सभी मजदूरों के हाथ-पांव धुलने के लिए साबुन, पानी की उचित व्यवस्था की गई है. यह कार्य ग्राम पंचायत तुरैया से प्रारंभ होकर दस ग्राम पंचायतों से होता हुआ, ढकपुरा ग्राम पंचायत में जाकर संपन्न होगा.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST