इटावा: लॉकडाउन के इटावा लॉयन सफारी पार्क को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है, लेकिन प्रकृति अपना काम कर रही है. इटावा सफारी पार्क में शेरनी (जेनिफर) ने एक शावक को जन्म दिया. जिसके बाद से ही सफारी में खुशी की लहर दौड़ गई. बताया जा रहा है कि शावक स्वस्थ है और शेरनी उसका पूरी तरह ध्यान रख रही है.
शेरनी ने दिया शावक को जन्म इटावा लॉयन सफारी में शेरनी के बच्चे का जन्म होने के बाद सफारी प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई. उस पर नजर रखी जाने लगी, सफारी पार्क प्रशासन पूरी तरह से शेरों के बाड़े और उनके आसपास के क्षेत्र को पूरी सैनिटाइज कर रखा है, जिससे किसी भी तरह के संक्रमण से बचा जाए. वहीं दूसरी ओर शेरनी (जेनिफर) ने शावक को जन्म दिया तो वह अपने शावक का पूरा ध्यान रख रही है. शावक पूरी तरह से स्वस्थ है. शावक का जन्म गुरुवार शाम 3 बजकर 5 मिनट पर हूआ है. वह अपने बच्चों को दूध भी पिला रही है.
ये भी पढ़ें-नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50,000 करोड़ की मदद: आरबीआई गवर्नर
आठ दिन के बाद सफारी के डॉक्टर शेरनी के बच्चे का चेकअप करेंगे. उसके लिंग की जानकारी भी करेंगे. यह शेरनी जेनिफर 24 सितंबर को गुजरात से लाई गई थी. उसने आते ही गर्भवती होने के बाद एक शावक को जन्म देकर एक उपहार दिया है. सफारी प्रशासन पूरी तरह से एहतियात रख रहा है. वहीं डॉक्टर्स की टीम लगातार निगरानी कर रही है.
सफारी के निदेशक ने बताया कि वहां पर केवल शेरनी की देखभाल और खाने का सामान मुहैया कराने के लिए एक व्यक्ति नियुक्त है, जो की डांगरी पहनकर जाता है. मोबाइल और आवाज करने वाले सभी तरह के यंत्रों पर रोक लगा रखी है. जिससे शेरनी और उसके शावक को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे. लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन भी किया जा रहा है. इस प्रकार से सफारी पार्क में अब कुल 18 शेरों का कुनबा बन चुका है.