उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: वाहनों में अवैध गैस रिफलिंग करने वाले गोदाम का भंडाफोड़ - etv team raided on gas godown

उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में वाहनों में अवैध तरीके से गैस रिफलिंग का काम किया जा रहा है. इस अवैध गोरखधंधे में संलिप्त लोगों की जानकारी जिला पूर्ति विभाग के पास नहीं है.

वाहनों में अवैध गैस रिफलिंग करने वाला गोदाम पकड़ा गया.

By

Published : Nov 13, 2019, 6:27 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: सूबे के इटावा शहर में वाहनों में अवैध गैस रिफलिंग का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. यहां एक एक अवैध रिफलिंग करने वाले गोदाम का भंडाफोड़ हुआ है. हालांकि रिफलिंग का काम करने वाले कर्मचारी मौके से गायब मिले. इस गोदाम पर भारी मात्रा में इंडेन गैस के खाली और भरे सिलेंडर भी मिले हैं. यहां से अवैध तरीके से थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शॉ में गैस भरी जाती है.

वाहनों में अवैध गैस रिफलिंग करने वाला गोदाम पकड़ा गया.

जिला पूर्ति कार्यालय के अधिकारियों को नहीं है कोई खबर
शहर के बीचों बीच चल रहे इस अवैध गैस रिफलिंग गोदाम के बारे में जिला पूर्ति कार्यालय के अधिकारियों को कोई खबर नहीं है. सहायक जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर ऐसे अवैध गोदामों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. जो भी इस गोरखधंधे में लिप्त होता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details