उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार की मौत - इटावा समाचार

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आए यात्री.

By

Published : Jun 10, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

2019-06-10 09:11:06

रेलवे ट्रैक पर खड़े थे सभी यात्री

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आए यात्री.

इटावा: बलराई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि बलराई रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस पासिंग देने के लिए रुकी थी. गर्मी के कारण जनरल कोच के यात्री ट्रेन से नीचे उतरकर रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए. वहीं अवध एक्सप्रेस को बलरई रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर रोककर कानपुर की ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था  कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई.  मौके पर जीआरपी और आरपीएफ समेत रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं.

कौशांबी निवासी चारों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलाें को सैफई और टूंडला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों में जीतू, पिंटू, गोरेलाल, सुरेंद्र कुमार है. यह सभी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. सभी अवध एक्सप्रेस से सूरत जा रहे थे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details