इटावाःजिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के मुर्चा गांव में शनिवार की सुबह चूल्हे से निकली चिंगारी से दो घरों में आग लग गई. आग लगने से गृहस्थी का सभी सामान राख हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने लिया घटना स्थल का जायजा लेकर नुकसान का आंकलन किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पीडि़तों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है.
इटावा में चूल्हे की चिंगारी से दो घरों में लगी आग - इटावा के दो घरों में लगी आग
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के मुर्छा गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी से दो घरों में आग लग गई. आग लगने से गृहस्थी का सभी सामान राख हो गया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है.
थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव मुर्चा में साहिब सिंह यादव पुत्र सूबेदार और वीरेंद्र यादव पुत्र सूबेदार के मकान आसपास में हैं. शनिवार की सुबह उनके मकान के सामने रखे हुए छप्पर में अचानक आग लग गयी. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों मकान आग की चपेट में आ गये. आग लगने से घरों में रखा हुआ गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया.
गांव के हरिनाम सिंह यादव ने बताया कि आग संभवत: किसी मकान से चूल्हे की चिंगारी से लगी थी.सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लेखपाल रोहित सविता ने पीड़ितों को आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिखा. लेखपाल ने बताया कि आग के कारण का पता लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने परिवारों की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से सहायता दिलाने की मांग की है.